AMARSTAMBH

श्री बर्तन उद्योग व्यापार मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। श्री बर्तन उद्योग व्यापार मण्डल, भूसाटोली कानपुर का नव निर्वाचित पदाधिकारियों व मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 13-04-25 दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से सन बीम स्कूल लान मैथाडिस स्कूल के पास जयपुरिया क्रासिंग के पास सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य अध्यक्षता मुकुन्द मिश्रा ने किया व मुख्य अतिथि के रूप में रमेश अवस्थी (सांसद कानपुर नगर) व प्रमिला पाण्डे व आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई गणमान्य अतिथियों के रूप में अन्य लोग मौजूद रहें।कार्यक्रम में हमारी बाजार के सभी फाउन्डर मेम्बर व सदस्य मौजूद रहें।कार्यक्रम के उपरान्त सभी उपस्थित लोगों ने भोजन व पिकनिक पार्टी का आनन्द लिया। जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह व धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आदर्श गुप्ता (पार्षद), रजत बाजपेई (पार्षद), मृदुल गुप्ता, अजीत गुप्ता, प्रताप महेश्वरी आदि उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads