AMARSTAMBH

श्री रतनलाल भावना जैन सेवा संस्थान ने पुलिस विभाग को 24 वाटर डिस्पेंसर्स भेंट किया

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (अमर स्तम्भ) । शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से श्री रतनलाल भावना जैन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव जैन “नेताजी” एवं प्रबंधक समन्वय जैन द्वारा शिष्टाचार भेंट की गई तथा जनहितार्थ में ब्लू स्टार कम्पनी के 24 वाटर डिस्पेंसर्स कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस को भेंट स्वरूप प्रदान किया। यह पुण्य कार्य संस्था के अध्यक्ष संजीव जैन “नेताजी” एवं श्रीमती नीलू जैन द्वारा अपनी पूज्य माताजी स्व. श्रीमती आरआरसी जैन की जन्म जयंती (20 अप्रैल 2025) के उपलक्ष्य में किया गया है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा संस्थान के पदाधिकारियों की जनसेवा की भावना की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और कहा कि संस्था द्वारा यह प्रयास जनसेवा व जनकल्याण की भावना से प्रेरित है, जिससे आम नागरिकों एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads