05 चौराहे को लिया गोद
कानपुर (महेश प्रताप सिंह/अमर स्तम्भ)। कानपुर शहर की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई थी। इसी क्रम में शहर के प्रबुद्ध एवं जागरूक नागरिकों ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शनिवार दिनांक 01 फरवरी 2025 को कानपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं श्री लगन साड़ीज़ के एमडी ललित कुमार अग्रवाल ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात कर 05 चौराहों को गोद लेने की सहमति प्रदान की है । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ललित कुमार अग्रवाल के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समाज का जागरूक एवं शिक्षित वर्ग, विशेषकर व्यवसायी एवं चिकित्सक, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री अग्रवाल के इस सहयोग से निश्चित रूप से कानपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।