AMARSTAMBH

संघर्ष रहेगा जारी अब बड़ी रहेगी तैयारी के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने संघर्ष को दी रफ्तार

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव

हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ हाथरस

हाथरस/सिकंदराराऊ (ब्यूरो रिपोर्ट हाथरस)आज जनपद हाथरस की तहसील सिकंदरा राव के ग्राम रमिया नगला में विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जुझारू संघर्षशील महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किसानों की कई मुख्य समस्याओं पर चर्चा करते किसानो के साथ विचार विमर्श किया एवं सभी किसान भाइयों को पूरा भरोसा दिलाया कि हम सब बाबा टिकैत के सिपाई है जब तक हमारा काम नहीं तब तक बाबा टिकैत का नाम नहीं मारने मिटने को हम तैयार हूँ सौगंध से कहती हूं जहां किसानों का पसीना गिरेगा वहां सीमा का खून गिरेगा और किसानों की समस्याओ लेकर सोमवार को सुबह 10:30 बजे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सिकंदरा राव पर जायेंगे ताकि जो भी समस्या हैउन समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराना होगा व त्वरित कार्यवाही की माँग की जायेगी इस अवसर पर मौजूद रहे प्रचार मंत्री राकेश कुमार और ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरा राव सत्यप्रकाश सिंह और समस्त सम्मानित कार्यकर्ता व आदि।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads