महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। शनिवार को तहसील बिल्हौर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करना रहा।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बिल्हौर तथा थाना प्रभारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Views: 85