AMARSTAMBH

संस्कार और एकता की ओर समाज को ले जाने वाली पहल: मंजू शर्मा ने किया पोस्टर विमोचन

जयपुर। विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई 2025 (रविवार) को करणी वाटिका गार्डन, मोरीजा में आयोजित होने वाले अष्टम शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को एकता, संयम और संस्कारों की ओर प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रभावी माध्यम बनते हैं। इस अवसर पर विराज फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री नमिता अग्रवाल, प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉ सुरभि सिंह ,वरिष्ठ शिक्षाविद् वंदना शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से आयोजन की सफलता के लिए अधिक से अधिक लोगों से इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बल मिलेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads