AMARSTAMBH

सकरी के सुशासन त्यौहार में दिखा काफी उत्साह, 4438 आवेदनों का किया गया निराकरण, 2069 लाभार्थी हुवे लाभान्वित

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

सुशासन तिहार समाधान शिविर 2025 के तृतीय चरण के छठवें शिविर के रूप में जनपद पंचायत बलोदा बाजार के ग्राम पंचायत सकरी में आयोजित की गई जहां ग्राम पंचायत सकरी के साथ-साथ भरसेला नया चापा दसरमा कजी खमहरिया यदु परसाभदेर पूरेना खपरी रिसदा सकरी ठेलकी सहित 10 पंचायत के लाभार्थी हितग्राही और ग्रामीण जनों ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में 4438 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया समाधान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं भारत स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी जिला पंचायत सदस्य इंदु जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा जनपद सदस्य नेतराम साहू सरपंच हरीश कुमार फेकर उपसरपंच धनेश कुमार वर्मा अनुभागीय अधिकारी अमित गुप्ता तहसीलदार राजू पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल द्वारा विधि विधान पूर्वक छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया गया शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्व विभाग कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग जल संसाधन विभाग लोक स्वा यांत्रिकी विभाग महिला बाल विकास विभाग श्रम विभाग समाज कल्याण मत्स्य पालन पशुपालन सहित 32 विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और प्राप्त आवेदनों की निराकरण को उपस्थित जन समुदाय के बीच रखी हजारों की संख्या में उपस्थित लाभार्थी हितग्राही एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य सुश्री इंदु जांगड़े कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है शासन प्रशासन के हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आए योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो और सभी योजनाओं का लाभ उन जरूरतमंद वर्गों तक समय बद्ध ढंग से पहुंचे इसके लिए यह योजनाएं बनाई गई है इस तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समय बद्ध समाधान शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी विकास कार्य में तेजी लाने आम नागरिक और जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद लाना स्थापित करना है।

शिविरों में मिली सुविधाएं

इन शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं, जैसे कि:- प्रधानमंत्री आवास योजना

आवास की चाबी

नए राशन कार्ड

आयुष्मान कार्ड

लखपति दीदी योजना के तहत प्रमाण पत्र

श्रमिकों का पंजीयन –कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा 55 लाभार्थियों को खाद बीज स्प्रेयर सहित विभिन्न प्रकार की उपकरण यंत्र एवं प्रमाण पत्र मत्स्य विभाग द्वारा जल एवं आइस बॉक्स का निः शुल्क वितरण किया गया। लाभार्थीयों एवं आम ग्रामीण जनों के लिए छाया पानी भोजन सहित सभी सुविधाओं का किया गया समुचित व्यवस्था ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला एवं जनपद पंचायत बलौदाबाजार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार इस भीषण गर्मी को देखते हुए लाभार्थी एवं आम जनों के लिए छाया पानी बैठक व्यवस्था सहित हल्के भोजन का पर्याप्त व्यवस्था किया गया था लगभग हजारों की संख्या में आए ग्रामीणों के लिए पर्याप्त मात्रा में शीतल पेय जल हल्के नाश्ते की पर्याप्त व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गई थी पर्याप्त मात्रा में सभी लाभार्थी एवं ग्रामवासियों के लिए कुर्सी टेबल की भी व्यवस्था किया गया था और 32 विभागों के विभाग प्रमुखों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी सहित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया सकरी के समाधान शिविर में लाभार्थी हितग्राही एवं ग्रामीण जनों को शिक्षाप्रद प्रेरणादायक एवं समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने से संबंधित कठपुतली नाच का भी आयोजन किया गया समाधान शिविर प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लगातार सभी महत्वाकांक्षी संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ-सा 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक के प्राप्त आवेदनों का निराकरण को मंच के माध्यम से एवं प्रोजेक्टर के भी माध्यम से प्रसारित करने का सिलसिला चला शिविर के दौरान सभी 10 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा बलदाऊ प्रसाद साहू पवन कुमार साहू राजू लहरी रामकुमार पटेल देव कुमारी राय शैलेंद्री यादव रामदुलारी संगीता मिश्रा भीगेश्वर सेन ओमप्रकाश जोशी चुम्मन कुमार साहू ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच हरीश कुमार फेकर उपसरपंच धनेश्वर पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पूर्व सरपंच ईश्वर साहू बिहारी साहू नेतराम साहू आलोक बघेल सौरभ जैन प्यारेलाल साहू ओंकार साहू मनोज जोशी नेतराम साहू गणेशराम साहू मधु किरण साहू नीलकंठ साहू कमलेश्वर यादव धरम चतुर्वेदी काशीराम साहू रामगोपाल साहू हेमलाल साहू मनोज कुमार फेकर संतोष कुमार सहित ग्राम पंचायत सकरी के पंच बीरम साहू ओम प्रकाश साहू पूर्णिमा ध्रुव चित्ररेखा साहू ललित फेकर मनीराम साहू लता देवी साहू उर्मिला साहू सैल देवी यादव केंवरा यादव पंचराम साहू प्रेमलाल साहू लीलावती वर्मा सुनीता साहू विद्याभूषण वर्मा लेखनी फेकर रेखा टंडन कमलेश वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads