महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। सजेती पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अखिलेश सिंह चंदेल उर्फ सोनू बन्टा निवासी ग्राम घनामतिरामपुर सजेती का रहने वाला है।अभियुक्त सोनू बंटा धनामति रामपुर में हुई हत्या में वांछित था।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश राय के कुशल नेतृत्व में सजेती पुलिस ने अखिलेश सिंह चंदेल उर्फ सोनू बंटा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय, उप निरीक्षक धवल परितोष, गौरव शौलिया, रमाकांत गौतम व ललित कुमार शामिल रहे।
Post Views: 275