AMARSTAMBH

सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, दो घायल परिजनों में कोहराम।

अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट

एटा/ जलेसर-  बहन की शादी में आये ममेरे भाई को लेकर लौट रहे बाइक सवार शिवा की दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत की घटना में मौत हो गयी।

“उत्तर प्रदेश जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग पर बहन की शादी में आये ममेरे भाई को लेकर लौट रहे बाइक सवार शिवा की दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत की घटना में मौत हो गयी। दूसरी बाइक चालक की भी इस दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना के बाद शादी की शहनाई बजने वाले घर मे क्रंदन के साथ मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सकरौली पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरबाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जबकि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

 “प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सकरौली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी 18 वर्षीय शिवा पुत्र शिशुपाल की शनिवार को बहन की शादी थी। शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे शिवा बहन की शादी में आ रहे अपने ममेरे भाई राहुल को जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग स्थित रजावली चौराहा से अपनी बाइक पर साथ बैठाकर लौट रहा था। इसी बीच जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग स्थित गांव बृजपुर बरहेला के निकट जलेसर से उर्स मेला देखकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से दोस्त के साथ लौट रहे फिरोजाबाद जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के नैनीगंज चौराहा स्थित मोहल्ला मसरूलगंज निवासी 22 वर्षीय अरवाज़ अली से आमने सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में 18 वर्षीय शिवा एवं 22 वर्षीय अरबाज की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि राहुल एवं दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सकरौली थाना पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जबकि दोनों घायलों राहुल एवं फैजान को आगरा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads