AMARSTAMBH

सतैनी गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

आजमगढ़। सतैनी गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण कर व केक काटकर डीजे बाजे के साथ बाबा साहेब का मनाया गया जन्मदिन इसके उपरांत बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सतैनी गांव के लोगों ने बाबा के जीवन के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, देश के प्रथम कानून मंत्री, गरीबों, मजदूरों, कामगारों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों,और महिलाओं को सम्मान, अधिकार, सुख, समृद्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आरक्षण के माध्यम से मजबूती प्रदान करने वाले महामना, महामानव, विश्वविद्वत, असाधारण व्यक्तित्व के महान समाज सुधारक, सामाजिक समरसता के: हर वर्ष 14 अप्रैल को देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. उन्हें बाबा साहेब भी कहा जाता है. डाॅ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक स्थान पर हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. उनका जीवन कठिनाइयों से भरा था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से देश के सबसे बड़े कानून विशेषज्ञ और समाज सुधारक बने. बाबा साहेब का संघर्ष और सफलता आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देता है और इस मौके पर उपस्थिति बिक्की आशीष उर्फ (रिंकू) पिंटू मोहित नितेश दिनेश विवेक नितिन नीरज दीपक सचिन कृष्णा रवि प्रवीन अमित संतोष गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads