AMARSTAMBH

सत्ता संरक्षित, अनुशासनहीन, धार्मिक नफरत और उन्माद फैलाने वाले राजू दास को गिरफ्तार करें पुलिस

(आरोपी राजू दास को तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस,हो अविलंब कार्रवाई)

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। सत्ता संरक्षित, अनुशासनहीन, धार्मिक नफरत और उन्माद फैलाने वाले राजू दास द्वारा पीडीए की प्रेरणा नेताजी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुनींद्र शुक्ला,पूर्व विधायक सतीश निगम,जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा शरद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं के द्वारा नवीन मार्केट परेड चौराहे पर राजू दास के चित्र को जूतों से नवाजा गया।
इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष कानपुर महानगर आशु खान, निकेश चौधरी, अंकुर उत्तम,अंकित सिंह मलाई, साहिल यदुवंशी,नितिन श्रीवास्तव, दीप सिंह,अनूप यादव,आयुष आदि सैकङों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।आरोपी राजू दास को तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस,हो अविलंब कार्रवाई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads