पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ) । समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेई, नसीम सोलंकी, मोहम्मद हसन रूमी ने पार्षद साथियों के साथ कानपुर मेट्रो की यात्रा की एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद किया। विधायकों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी सरकार में कार्यक्रम के दौरान कानपुर मेट्रो के कार्यों का श्री गणेश किया गया यह समाजवादी पार्टी के किए गए कार्यों को भाजपा सरकार अपना काम बात कर जनता को भ्रम में करे हुए इसलिए समाजवादी पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ताओं ने मेट्रो ट्रेन से नवीन मार्केट से अंडरग्राउंड घंटाघर घंटाघर से रावतपुर रावतपुर से पुणे वापस नवीन मार्केट पर सफर करके अखिलेश यादव को धन्यवाद किया ।साथ में नीरज सिंह, पार्षद मो. सारिया, पार्षद रजत बाजपेई, फैजान रहमान, मोहम्मद अली, जावेद जमील, आफताब आलम भोलू, विकास कनौजिया आकाश सिंह, सुरभित जायसवाल, चंकी गुप्ता, फखर आलम, प्रशांत जायसवाल, पुण्य जैन, बाबी एहसास, शारिक सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।