पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। स्वर्गीय हाजी हिफजुर्रहमान (मुन्ना नेता) समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य लोकतंत्र रक्षक सेनानी समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई! कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया! स्वर्गीय हाजी हिफजुर्रहमान (मुन्ना नेता) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महान नेता जिन्होंने अपने जीवन में जनता के भले के लिए निछावर कर दिया महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि 1975 में इमरजेंसी का दौर था 1 साल 6 माह तक जेल में रहे 1993 में गोविंद नगर विधानसभा के अध्यक्ष बनाए गए सन 2001 में समाजवादी पार्टी के महासचिव बनाए गए 2004 में अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष बनने के बाद अंतिम जिंदगी तक समाजवादी पार्टी के लिए अल्पसंख्यक सभा में कार्य किया! पिता को श्रद्धांजलि देते हुए पुत्र हाजी इखलाक मिर्जा की आंखें नम हो गई। आज़ उनको इंतकाल हुए 4 साल हों गए लेकिन उनके चाहने वाले हमेशा आज भी उनकी याद में आंखें नम करते नज़र आते हैं। पिताजी जो काम समाजवादी पार्टी के लिए किया है मैं भी आखरी दम तक करता रहूंगा।संगठन में कई पदों पर रहते हुए जिन्होंने खिदमते ख़ल्क़ के सही मायने से इंसानी फराइज से लोगों की मदद की बिना भेदभाव, ऊंच नीच के हर किसी को अपना बना लिया दिन के उजाले या रात के अंधेरों में किसी भी शख्स ने जब भी मरहूम हाजी को याद किया हमेशा अल्लाह के नेक बंदे की तरह उसकी मदद को निकल पड़े। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाजी फसल मोहम्मद उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू केके शुक्ला अंसार हांडा रियाज अन्सारी,आदि लोग मौजूद रहे।