पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 23 मार्च 2025 को रमजान के महीने के उपल्क्ष्य में 22वे रोज़े के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी ने सुजातगंज गांधी ग्राउंड में एक रोजा इफ्तार का आयोजन किया जिसमें कानपुर महानगर के सभी वर्गों के लोगों ने पंगत में एक साथ बैठकर इफ्तार किया सर्व समाज से आए हुए सभी अतिथियों ने इस मुबारक अवसर पर एक दूसरे से मिलकर शहर की सद्भावना और अमन को बढ़ाने का शानदार संदेश दिया अफतार के बाद सभी रोजदारों ने मगरिब की नमाज अदा की नमाज बाद दुआ में मुल्क की तरक्की और खुशहाली और मुल्क के तरक्की के लिए दुआ कि गई। इफ्तार में प्रमुख रूप से विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक दिलीप सिंह कल्लू यादव, कामरान रूमी, मो० जीशान पार्षद नूरजहां नफीस, पार्षद निशा अकील शानू पार्षद रूमा फखर इकबाल,पार्षद मोहम्मद मेराज, पार्षद मधु आलोक यादव,रनर पार्षद अशरफ बाबू, रनर पार्षद लाल यादव,रनर पार्षद वरुण यादव, पूर्व पार्षद अमीन बाबा,पूर्व पार्षद शमशुल अंसारी, पूर्व सपा नगर अध्यक्ष मोइन खान, शाबान अली, चाँद मियाँ, राजू सुनार,मो०जीशान, समरजीत सिंह, आशु खान, जावेद जमील, राजकुमार यादव, प्रवीन सिंह, बंटी यादव, सरवर खान, फारुख निजामी, इकराम खान गुड्डू, मुजस्सिम खान, तनवीर खान, ग्यास अंसारी, दानिश, अज़हर नबी, तंजीम, इमरान खान, अयान खान आदि लोग मौजूद रहे।