पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में मासिक बैठक का आयोजन ग्रामीण अध्यक्ष मुनीद्र शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन ग्रामीण महासचिव जितेन कटिहार ने किया। बैठक के दौरान सपा ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिए गए निर्देश पर पीडीए पंचायत पर जोर किया आगे कहा कि विधानसभा, ब्लॉक स्तर पर पीडीए पंचायत का गांव गांव आयोजन तय किया गया सभी वरिष्ठ नेतागढ़ पूर्व विधायक पूर्व सांसद एवं फ्रंटल अध्यक्षों यह निर्देश दिए गए की बराबर पीडीए पंचायत की जाए। बैठक के दौरान पूर्व सांसद राजा रामपाल पूर्व विधायक सतीश निगम सपा ग्रामीण अध्यक्ष मुनीद्र शुक्ला, महासचिव जितेन कटिहार, योगेंद्र कुशवाहा, हरि कुशवाहा, सुजीत सिंह, राजकुमार चौहान, कर्मवीर यादव, इत्यादि लोग रहे।