AMARSTAMBH

समर्पण केयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) ।
आज दिनांक 23 मई 2025 दिन शुक्रवार को समर्पण केयर फाउंडेशन पनकी कानपुर के तत्वाधान मे शहीद चंद्रशेखर आजाद विद्यालय रतनपुर कॉलोनी में सुबह 8:00 बजे से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नोबेल अस्पताल कानपुर की चिकित्सा टीम द्वारा शुगर ,बीपी, डायबिटीज की निशुल्क जांच की गई । इसी के साथ सामाजिक सेवा से संबंधित कार्यक्रम चलाए जाने वाली संस्था सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान ने डीएमडी ओडी परियोजना कानपुर नगर के द्वारा HEV/AIAS से संबंधित जानकारी व एचआईवी की जांच भी किया गया तथा टीवी से संबंधित जानकारी दी गई तथा ASG हॉस्पिटल कानपुर के द्वारा निशुल्क आंखों की जांच किया गया। संस्था की कोषाध्यक्ष संजू शुक्ला द्वारा डॉक्टर की टीम को टीका लगाकर निशुल्क मैडिकल कैंप का प्रारंभ कराया गया । विद्यालय के प्रबंधक प्रहलाद वाजपेई द्वारा सभी डॉक्टरों की टीम को शुभकामनाएं दी और संस्था के अध्यक्ष विनोद शुक्ला का आभार व्यक्त किया। गंगागंज के पूर्व पार्षद गुड्डू अवस्थी द्वारा अपना निशुल्क चेकअप कराया तथा डॉक्टर की टीम को धन्यवाद दिया और विकास मोर्चा सामाजिक संस्था के प्रदेश महामंत्री कौशलेंद्र पांडे के अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा किया। विकास मोर्चा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अतुल तिवारी एवं जिला मंत्री आदित्य तिवारी ने इस जनहित कार्य मे योगदान दिया। कार्यक्रम मे रवि सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा। समर्पण केयर फाउंडेशन की सचिव क्षमा तिवारी, उपाध्यक्ष धर्मेंद तिवारी, नरेंद्र नागर, जीतू श्रीवास्तव, अरुन कुसवाहा इत्यादि के साथ पनकी के संभ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads