AMARSTAMBH

समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने दौलतपुर गांव पहुंचकर दुःखी परिवार दी सांत्वाना

अमर स्तंभ कानपुर देहात अकबरपुर रानियां विधानसभा के दौलतपुर गांव में एक परिवार के चार सदस्यों की ही दुःखद मृत्यू पर परिवार के साथ समाज के सभी दलों के लोग घर जाकर परिवार को सांत्वाना दे रहें है
दौलतपुर गांव के निवासी रामशंकर यादव के बेटा भतीजा बहन और भांजी का एक दुर्घटना में एक साथ काल के हाथों में समा गए जिसने भी सुना वो वो परिवार को सांत्वाना देने लगातार घर जा रहा है रामशंकर यादव दिनेश यादव बदन यादव रजनीश यादव आशु यादव सहित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप यादव कल्लू भैया नीरज सिंह पूर्व प्रत्याशी ,पूर्व सांसद राजाराम पाल,जिला अध्यक्ष अरुण यादव बब्लू राजा, इरफान, आनंद यादव, रामचंद्र यादव पूर्व प्रधान, शैलू सोनकर, सहित सैकङों की संख्या में गांव पहुंचकर परिवार के साथ हर समय खड़े रहने व परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads