अमर स्तंभ कानपुर देहात अकबरपुर रानियां विधानसभा के दौलतपुर गांव में एक परिवार के चार सदस्यों की ही दुःखद मृत्यू पर परिवार के साथ समाज के सभी दलों के लोग घर जाकर परिवार को सांत्वाना दे रहें है
दौलतपुर गांव के निवासी रामशंकर यादव के बेटा भतीजा बहन और भांजी का एक दुर्घटना में एक साथ काल के हाथों में समा गए जिसने भी सुना वो वो परिवार को सांत्वाना देने लगातार घर जा रहा है रामशंकर यादव दिनेश यादव बदन यादव रजनीश यादव आशु यादव सहित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप यादव कल्लू भैया नीरज सिंह पूर्व प्रत्याशी ,पूर्व सांसद राजाराम पाल,जिला अध्यक्ष अरुण यादव बब्लू राजा, इरफान, आनंद यादव, रामचंद्र यादव पूर्व प्रधान, शैलू सोनकर, सहित सैकङों की संख्या में गांव पहुंचकर परिवार के साथ हर समय खड़े रहने व परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही
