AMARSTAMBH

समाजवादी महिला सभा की पी डी ए पंचायत कार्यक्रम आयोजित,बैठक में बाबासाहेब आंबेडकर जी के संविधान को बचाने की जनता से अपील

अमित कुमार, ब्यूरोचीफ

कासगंज (अमर स्तम्भ )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी, व प्रदेश अध्यक्ष जी, व जिलाध्यक्ष विक्रम यादव जी के निर्देशानुसार महिला सभा कासगंज का पी डी ए पंचायत कार्यक्रम अमांपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बारा नगर में सुबह 11 बजे और इतवारपुर में 2 बजे महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीना वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस बैठक के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम यादव जी रहे, सपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार राशन में जनता के साथ धोखा धडी कर रही है इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई,भृषटाचार, चर्म पर है उन्होंने बताया कि इस सरकार ने शिक्षा महंगी करके गरीब लोगों को शिक्षा से वंचित करने का काम किया है, सत्यभान सिंह शाक्य ने कहा कि इस सरकार ने हिंदू मुस्लिम करने के अलावा कुछ नहीं किया है ये जनता में भ्रम फैला कर वोट लेते हैं,
प्रदेश सचिव अनीता यादव ने बताया कि कुंभ में लापरवाही व कुशासन की वजह से कई लोगों की जान चली गई, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीना वर्मा ने कहा कि ये सरकार बाबासाहेब आंबेडकर जी का संविधान खत्म करना चाहती है उन्होंने कहा कि ये सरकार पिछड़े व दलितों की विरोधी है,
जिला महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि इस सरकार के भृषटाचार की पोल खुल चुकी है ये सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, सपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मनसिंह यादव ने बताया कि इस सरकार ने आम जनता का भला के बजाय चंद्र अरबपतियों की सरकार बन कर रह गई है उन्होंने बताया कि पूंजीपतियों का कर्जा इस सरकार ने मांफ कर दिया और किसानों का नहीं जबकि किसान कर्जे के कारण आत्म हत्या कर रहा है, समाजवादी महिला सभा की पी डी ए बैठक को राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव, अनु यादव, हमराज परवीन, शवनम माथुर, भानवती जाटव, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्रा, युवजन सभा जिलाध्यक्ष रवी यादव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नावेद पठान आदि ने संबोधित किया,इस बैठक में अबधैश सिंह सोलंकी, मनोरमा चौहान, गौरव मिश्रा, विशाल यादव, दिनेश शाक्य, गुलाबी देवी शाक्य, राजकुमार यादव, संगीता शाक्य, संजय यादव, अखिलेश यादव, नकुल यादव, रामनाथ सिंह शाक्य आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads