
विगत दिनों में दौलतपुर गांव निवासी चार लोगों का एक साथ एक दुर्घटना में चलें जाने के दुःख से गुजर रहे समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी रामशंकर के परिवार को सांत्वाना एवं सहायता राशि भेजकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके दुःख को समझा तथा सहानुभूति के तौर सहायता राशि प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से भेजी
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पूर्व एम एल सी दिलीप सिंह कल्लू भैया, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी नीरज सिंह गौर, विधानसभा अध्यक्ष यदुनंदन,पूर्व ब्लॉक प्रमुख वेदव्यास निराला, आनन्द यादव, रामचंद सिंह यादव पूर्व प्रधान, यादवेंद्र प्रताप सिंह दीपू भैया, राजू सिंह जिला पंचायत सदस्य,सरनाम सिंह मजदूर सभा, इरफान अहमद, अजीत पाल, देवेंद्र यादव,
दिलीप सिंह कल्लू यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव बहुत कोमल हृदय है सभी के दुःख को समझते है जैसे ही कल्लू यादव ने सूचना दी कि एक परिवार के चार चार लोग एक साथ असमय काल के गाल में समा गए है तो उन्होंने गहरा दुःख व्यक्त किया तथा उन्होंने बताया कि किसानों, गरीब मजदूरों के दर्द को समझते है पैसे के किसी की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन आर्थिक सहायता से परिवार को थोड़ी सी सहानुभूति जरूर मिल सकती है जल्द ही कानपुर देहात आकर दौलतपुर गांव आयेंगे
पूर्व प्रत्याशी नीरज सिंह गौर ने बताया कि इस घटना ने सभी के दिलों को झकझोर दिया कभी न भूलने वाली ये घटना है परिवार हमारे बहुत नजदीक है मै सदैव परिवार के सुख दुःख में शामिल रहूंगा हर समय मदद के लिए तैयार हूं जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को लेकर गांव आयेंगे,पूर्व ब्लॉक प्रमुख वेदव्यास जी ने बताया कि इतनी बड़ी घटना ने सभी की आंखों को नमः कर दिया है परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति है हमसब सदैव परिवार के साथ खड़े है
राष्ट्रीय महासचिव मजदूर सभा यादवेंद्र प्रताप सिंह दीपू ने भी घटना के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया
शोक सभा के दौरान पूर्व प्रधान रामचन्द्र सिंह ने बताया की परिवार के बहुत लाडले बेटे थे काल ने असमय लील लिया लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार की तरफ से कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा यह सबसे बड़ी विडम्बना है रामचन्द्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित की कोई तो है गांव गरीब किसानों का रहनुमा कम से कम उन्होंने जनता का दर्द तो समझा सेक्टर प्रभारी रामशंकर के आंसू पोछने के का काम किया है परिवार की तरफ से रामशंकर,दिनेश कुमार,बदन यादव,रजनीश यादव, आशु ने एक एक लाख की चेक प्राप्त की शोक सभा के दौरान बताया कि दोनों बेटों में बड़ा बेटा बटाई में खेती करके परिवार का पेट पलता था
शोक सभा में क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थिति रहे तथा सभी ने गमगीम माहौल में नमः आंखों से श्रद्धांली दी
इस दौरान मान सिंह प्रधान, अजीत यादव पूर्व प्रधान जोगीपुर डॉ अजीत पाल राघवेंद्र यादव यादव महासभा,अमर यादव क्षात्र सभा,अनुज यादव महासचिव, डॉ अमित यादव, संदीप कुमार प्रधान, जहान सिंह पूर्व प्रधानाचार्य,विनोद, देवेंद्र,अजीत,पप्पू प्रधान विवाइन विकास सिंह चौहान, बब्लू यादव, समाजसेवी पंकज यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थिति रहें