महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। हर व्यक्ति का अंतिम लक्ष्य जीवन में सफलता को प्राप्त करना होता है परंतु आज के दौर में व्यक्ति सफल होने के बावजूद भी अपने लिए खुशी प्राप्त नहीं कर पा रहा है। इसी विषय के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर एवं आरोहम सीनियर सिटिजन होम द्वारा बिठूर स्थित हैप्पीनेस सेंटर में रोडमैप ऑफ़ हैप्पीनेस पर विशेषज्ञों के मध्य विस्तृत परिचर्चा हुई l
आरोहम संस्थापक डॉ उमेश पालीवाल ने कहा समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्य करें तो अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव होगा l
मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सिधांशु राय के अनुसार एक दूसरे के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति को अत्यंत खुशी प्रदान करती है, उन्होंने समय प्रबंधन एवं अपने कार्यों की हद से ज्यादा समीक्षा न करने को भी खुशी प्राप्त होने में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया l
रोहतगी आर्ट गैलरी संस्थापक डॉ इंद्रमोहन रोहतगी ने डिवाइन संगीत, कला एवं संस्कृति को खुशियों का सबसे महत्वपूर्ण तत्व बताया l प्रसिद्ध थिएटर आर्टिस्ट रतन राठौर ने कहा कि उनका थिएटर ग्रुप विशेष रूप से वरिष्ठजनों हेतु मुस्कुराए कानपुर और आरोहम के साथ मिलकर नाटक दिल की दुकान का मंचन करेगा,
थिएटर वाला के संस्थापक प्रखर मिश्रा ने कहा कि माइंडफुलनेस से संबंधित गतिविधियां हैप्पीनेस सेंटर पर आयोजित की जाए, उन्होंने एवं डॉ अनुराग मल्होत्रा एवं डॉ मीनाक्षी अनुराग एवं विजय जैन ने भावपूर्ण एवं दिव्य संगीत की प्रस्तुति करी l
प्रोग्राम निदेशक डॉ राव विक्रम सिंह एवं राजेश ग्रोवर ने हैप्पीनेस पर एक प्रोजेक्ट बनाकर जिला प्रशासन के साथ कार्य करने पर बल दिया l

कार्यक्रम का संयोजन प्रो मृदुला शुक्ला एवं संदीप शुक्ला ने किया l
संचालन बृजेश शर्मा एवं धन्यवाद डॉ कविता अरोड़ा ने दिया l
इस अवसर पर डॉ अनुराग मेहरोत्रा डॉ मुकेश पालीवाल डॉ ओम प्रकाश शर्मा डॉ मीनाक्षी अनुराग अनूप द्विवेदी श्री विजय जैन श्री गोपाल तुलस्यान डॉ पूनम रानी डॉ हेमंत मोहन डॉ मुकेश राजपूत डॉ वरुण शुक्ला डॉ दीप्ति राय रंजना सिंघल आदि उपस्थित रहे।