
गडरिया समाज के द्वारा दी गई बधाई
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
जय गड़रिया समाज! जय लोकमाता अहिल्या देवी! यह एक शानदार समारोह का विवरण है, जिसमें निर्विरोध नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष डॉ दौलत पाल का स्वागत और सम्मान किया गया है।गड़रिया समाज के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में, डॉ दौलत पाल को जनपद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने मां अहिल्या देवी जी के किए गए कार्यों को सादर प्रणाम किया और गड़रिया समाज के विकास में भरपूर सहयोग करने का वचन दिया।पंच गढ़ महिला पुरुष, पूजा पाल, योगेंद्र पाल, गिरधारी पाल, ननी पाल सभी ने समाज को गौरवान्वित किया।इस समारोह में हथबंद पार अध्यक्ष ठाकुर राम पाल जनपद सदस्य ख़ेम लाल साहू ,सरपंच कुन्ती अकबर साहू, सरपंच नरेश अन्नत , पंच मूलचंद थे टंडन , छेदू साहू भूपेंद पाल, कमलेश पाल, सोहन पाल, सुरेंद्र पाल, पंच योगेंद्र पाल, पंच पूजा पाल, गिरधारी पाल पंच, ननी पाल, राहुल पाल, संतू पाल, रमेश पाल वायर वीरेंद्र पाल, भूषण पाल, रतिराम पाल, राजू पाल रतिराम पाल बबलू पाल पुर्व जनपद प्रत्याशी प्रकाश पाल, जैना पाल, सावित्री पाल सत्या पाल भुनेश्वरी पाल गायत्री पाल मनि राम पाल (युवा प्रकोष्ठ) सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।यह एक गर्व का क्षण है गड़रिया समाज के लिए, और हमें उम्मीद है कि डॉ दौलत पाल जी के नेतृत्व में समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।