AMARSTAMBH

समाज सेविका ऊषा देवी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन


गांव की समाज सेविका ऊषा देवी पत्नी हरिश्चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम माधवनगर का दिनांक 01/04/2025 को अचानक हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। पूरे ग्राम समाज मे शोक की लहर दौड़ गयी। शोकाकुल परिवार से उनकी देवरानी पूनम बाजपेई शुक्ला ने बताया कि कल सुबह दीदी की तबियत कुछ खराब थी। 1 बजे दोपहर को फ़ोन पर मेरे पति ने बताया कि उनके सीने में दर्द हो रहा है । हम लोग तुरन्त अस्पताल ले जा रहे हैं। मैं उस समय अपने स्कूल प्राथमिक विद्यालय शंकर पुर में थी। लगभग 1बजकर 25 मिनट पर मैं विद्यालय से गीता देवी शिक्षा मित्र से कहकर निकली लेकिन रास्ते मे उनके निधन की खबर आ गयी। गाँववालो ने बताया कि ऊषा देवी हर किसी के सुख दुख में हमेशा साथ देती थी। ऐसी महिला के निधन से पूरा गांव शोक की स्तिथि में है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads