
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के सरगम समाज सेवा फाउण्डेशन द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि 1909 से लेकर वर्तमान समय तक लगातार महिलाओं के सम्मान में प्रतिवर्ष आठ मार्च को सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन अत्यंत ही हर्षोल्लास तथा धूम-धाम से मनाया जाता है, महिलाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए केंद्र, राज्य तथा स्थानीय व्यवस्थाओं द्वारा अनेंक प्रकार के महिला सशक्तीकरण योजनाओं का वृहद स्तर पर लगातार क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में सरगम समाज सेवा फाउण्डेशन का महिलाओं के सर्वांगीण उत्थान के प्रति एक सच्ची सहानुभूति प्रदर्शित की जा रही है।
इस दौरान सरगम समाज सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के द्वारा सभी महिलाओं को बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई, तथा उन्हें श्री-फल स्मृति चिन्ह और पुष्पहार से सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्रीमति रेशमा लहरे, सचिव श्रीमति गीता सोन्चे, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य मनीष सोन्चे, युविजेन्द्र लहरे, लोकेश पहाड़ी, हर्षवर्धन अंचल, बंटी कुमार आदित्य, विशेष सहयोगी सदस्य मुकेश साहू, कमलेश यदु, हरीश वर्मा, राम नारायण वर्मा, विजय वर्मा, आकाश यदु, सचिन सेन, वासू वर्मा, शत्रुहन ध्रुव, त्रिलोकी वर्मा जी, संजय रजक, श्रीमति चित्ररेखा साहू ब्लाक अध्यक्ष, श्रीमति सुषमा साहू, श्रीमति इन्द्राणी सेन, श्रीमति दीपनिशा निषाद, श्रीमति सुमित्रा साहू, श्रीमति मीना साहू, श्रीमति सरोज साहू, श्रीमति अंजू साहू, श्रीमति वृंदाभस गौरी, श्रीमति सरस्वती यदु, श्रीमति रेखा साहू, श्रीमति गोमती साहू, श्रीमति गजरमति साहू, श्रीमति लाता वर्मा, श्रीमति निराशा निषाद, श्रीमति द्रोपदी वर्मा, श्रीमति हीरामणी वर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।