AMARSTAMBH

सरवन खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बने शिशुपाल सिंह, साथ में कई समाजसेवी युवाओं को किया एक उम्मीद में शामिल

नित बढ़ रहा करवा रनिया विधानसभा के ब्लॉक सरवन खेड़ा से एक उम्मीद NGO में जुड़े समाजसेवी युवा

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (अमर स्तम्भ) ।आज दिनांक 18 जून को कानपुर देहात के ग्राम मंगोलपुर में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति NGO कानपुर ग्रामीण की रनिया विधानसभा की बैठक आयोजित की गई । बैठक का नेतृत्व नवनिर्वाचित सरवन खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह चौहान ने किया। बैठक में कई समाजसेवी युवाओं को एक उम्मीद में शामिल किया गया जिसमें सतीश यादव को सरवन खेड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष पद का दायित्व एवं यदुवेंद्र सिंह को महासचिव पद दिया गया। वहीं राहुल सिंह कुलदीप सिंह एवं आदर्श सिंह को सरवन खेड़ा ब्लॉक सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। पत्रकार वार्ता में शिशुपाल सिंह ने बताया कि एक उम्मीद राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के मार्गदर्शन एवं कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पवन चौहान के नेतृत्व में हम सभी लगातार एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के कार्यों को जनता के बीच पहुंचा रहे है और क्षेत्रीय जनता की सेवा में संगठन के साथ हम लोग सदैव तात्पर्य है । बैठक में उमेश भार्गव, (वरिष्ठ समाजसेवी) ग्राम तिलौची के (पूर्व प्रधान) सरवन सिंह,ग्राम मंगोलपुर की समिति गढ़ा बाबा जन कल्याण सेवा समिति के (अध्यक्ष) धर्मवीर यादव,अखिलेश, नीरज सिंह, प्रदीप, श्रवण कुमार,रमेश सिंह, आलोक, शिवम,आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads