कल्याणपुर बिठूर रोड में पूर्व पार्षद परमेश्वर दयाल कनौजिया के सौजन्य से पी डी ए की जन चौपाल चर्चा का आयोजन किया गया । प्रख्यात समाजसेवी एवं समाजवादी विचारक श्री बृजभूषण सिंह परिहार अकेला ने जन संवाद चर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि असली भारत सिसकियां ले रहा है और इंडिया के लोग देश में शासन कर रहे हैं । आजादी की लड़ाई लड़ने वाले आमजन आज उपेक्षित और दुर्बल हैं , पूंजीवादी व्यवस्था के तहत लोकतंत्र का जामा पहनकर पूंजीवाद अपनी सफलता पर इतरा रहा है । कमेरे वर्ग के परिश्रम का लाभ इन्हीं नीतियों के तहत सुविधा संपन्न लोग उठा रहे हैं , यह अव्यवस्था लोकतंत्र के आंतरिक यात्रा को बाधित करती है । समाजवादी नेता चंद्रशेखर , श्री अमित कटियार , सुरेन्द्र यादव , रामबालक सविता , रामशरण वर्मा आदि ने भी सभा को संबोधित किया । श्री परमेश्वर दयाल कनौजिया ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से पीडीए की गहन समीक्षा की ।