AMARSTAMBH

सहरसा की गौरव बनी सोनाली सुमन, मिली ‘जे. झा मेरिट अवार्ड 2025’ की पहचान

सहरसा, 14 अप्रैल 2025।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सोनाली सुमन को इस वर्ष “जे. झा मेरिट अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। सोनाली, जो कि श्री सुनील सुमन की सुपुत्री हैं, ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर सहरसा जिला और चंदौर गाँव (प्रखंड सौरबाजार) को गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर सहरसा ग्रुप और जे. झा फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सोनाली को प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न, शॉल, पाग तथा ₹3100 की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के संस्थापक आशीष झा ने कहा कि – “सोनाली जैसी मेधावी छात्राएं हमारे समाज की प्रेरणा हैं। जे. झा मेरिट अवार्ड के माध्यम से हम हर वर्ष ऐसी प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास करते हैं।”

सहरसा ग्रुप के कुमार रविशंकर ने कहा कि – “इस पुरस्कार ने जिले में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार किया है और यह अवार्ड आगे चलकर शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।”

इस गौरवशाली अवसर पर आनंद झा, पंकज मिश्रा, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोनाली को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूर्व में यह पुरस्कार स्तुति मिश्रा (2020), गोपाल कुमार (2021) और मिठी कुमारी (2022) को भी प्रदान किया जा चुका है। सोनाली की यह उपलब्धि ना केवल सहरसा बल्कि समूचे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads