पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। महर्षि वाल्मीकि केंद्रीय मेला कमेटी कानपुर के तत्वावधान में आज दिनांक 22 मार्च 2025 को, विगत दिनों 6 मार्च 2025 को साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर बीटेक छात्र तनय सागर पुत्र संतोष सागर निवासी j2 -77पी विजयनगर कानपुर ने उनके उत्पीड़न से आजिज आकर आत्महत्या कर लिया था, जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना काकादेव मनोज कुमार भदोरिया के निर्देशन में चौकी प्रभारी शास्त्री नगर सचिन भाटी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने सख्त कार्यवाही करते हुए साइबर अपराधियों को सुदूर अंचलों से गिरफ्तार कर जेल भेजने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने से आम जनमानस में कानून के प्रति विश्वास बढ़ा है। महर्षि वाल्मीकि केंद्रीय मेला कमेटी के तत्वाधान में पुलिस टीम का नागरिक अभिनंदन किया गया। क्षेत्रीय जनमानस ने पुलिस टीम को माला फूल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मेला कमेटी के मुन्ना हजारिया, प्रकाश हजारिया, मुन्ना पहलवान, तथा सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम भारतीय,आर0के0भास्कर, एस पी टेकला, बबलू कुमार गौतम, सोहन भारती , शिवम सिंह आजाद, विनय गौतम, बीफन राम गौतम, रामगोपाल चौधरी, गुड्डन वाल्मीकि, चंद्रप्रकाश गौतम, रविंद्र पासवान, संतोष गौतम, देवी दिन प्रधान, संतोष सागर, मनोज कुमार बौद्ध, विजय सागर, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गणों की उपस्थिति रही।