AMARSTAMBH

साइबर सेल पश्चिम जोन द्वारा साइबर ठगी के शिकार पीडित के 1,67,278 रूपए कराये वापस

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) ।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के बिरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में साइबर सेल पश्चिम जोन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीडित के 1,67,278/-रूपए वापस कराए गए, आम जन मानस द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। साइबर टीम के उप निरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने अपील की कि किसी भी अन्जान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें, किसी भी अन्जान व्यक्ति से कभी भी ओटीपी, डेविट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करे। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरन्त 1930 पर सम्पर्क करें ।

साइबर टीम मे उप निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, मु0अ0 राजीव कुमार, आरक्षी अभिषेक यादव, आरक्षी मुन्नालाल, आरक्षी सतनाम सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads