AMARSTAMBH

सालाना उर्स पाक सरकार पीराशाह रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह मे गागर व चादर पोशी कर मनाया।

कव्वाल फ़राज़ नियाज़ बरेली

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव

दैनिक अमर स्तंभ/ पुरवा बड़े ही धूमधाम से सरकार पीराशाह रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह पर गागर व चादर पोशी कर एक दिवसीय सालाना उर्स पाक के मौके पर कव्वाली प्रोग्राम का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कव्वाल जाफर नियाजी लखनऊ।

नगर स्थित पीराशाह सरकार की मजार पर सालाना उर्स मनाया गया साथ ही सरकार के आस्ताने पर मेला प्रबंधक अकील अहमद व प्रतिनिधि वसीम अहमद, आदिल खान, एवं शाही पेश इमाम मौलाना मो० इस्लामुद्दीन बरकाती, मौलाना शरीफ बरकाती, कारी नसरुद्दीन, ने हुजूर पीराशाह की बारगाह में गागर व चादर पेश किया। जिसके बाद कव्वाली का सिलसिला जारी हुआ जिसमें कव्वाल जाफर नियाजी लखनऊ व कव्वाल फ़राज़ नियाजी बरेली ने अपने कलामो से महफ़िल सजा दी। और आए हुए जायरीनों ने रात भर लुप्त लिया। वहीं सरकार के आस्ताने पर रात भर लोगों द्वारा जियारत का सिलसिला जारी रहा। जवाबी कव्वाली में कव्वाल जाफर नियाजी लखनऊ ने कलाम पेश किया कि ताज दारे हरम निगाहें करम हम गरीबों के दिन भी सवर जायेंगे। कव्वाल फ़राज़ नियाजी बरेली ने कलाम पेश किया कि पीराशाह की शादी है हर वली बराती है। जिसपर जायरीनों ने खूब झूमे। साथ ही लोगों ने मेला में खरीदारी कर झूला का का आनंद लिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय कोतवाली पुलिस मुस्तैद रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads