AMARSTAMBH

साहित्यकार सहयोग संगठन की प्रथम गोष्ठी सम्पन्न

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। साहित्यकार सहयोग संगठन की 2025 की प्रथम विचार गोष्ठी आज दिनांक 18/1/2025 को सहयोग संगठन के कार्यालय,निराला नगर कानपुर में डॉ सुषमा सेंगर के संयोजन एवं डॉ गीता चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें अशोक कुमार बाजपेई मुख्य वक्ता रहे |
अनिल मधुकर ,अजीत सिंह राठौर , रीता सिंह,अर्चना त्रिपाठी ,उमा विश्वकर्मा , विकास शुक्ला ( अक्षत)व अजय चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये |साथ ही अजय चौहान के कथा संग्रह ,”मुझसे मिलने आना” का विमोचन हुआ एवं सभी को पुस्तक भेंट की गयीं !
डॉ सुषमा सेंगर ने सभी को साहित्यकार सहयोग संगठन की पिछले चार वर्ष से अभी तक की गतिविधियों के बारे में बताया,और कहा कि संगठन हर समय साहित्यकारों के सहयोग के लिए तत्पर है |
कार्यक्रम में रत्नेश सिंह,उदय परिहार,काजल सैनी,राकेश निर्मल आदि का सहयोग रहा |

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads