AMARSTAMBH

सिंचाई विभाग द्वारा नव निर्मित पुलिया दो माह में टूटी, एसडीएम से की शिकायत

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर~ एक माह पूर्व बनी पुलिया टूट कर जा गिरी कम आवा जाही होने के चलते किसी प्रकार की जन हानि व कोई घायल नहीं हुआ लेकिन पुलिया टूटने के कारण कई मोटर साइकिल सवार घायल हो गये हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंचाई विभाग के द्वारा पुलिया निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई थी। मानक बिहान पुलिया निर्माण तो कर दिया गया लेकिन मिट्टी को समतल करने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। मानसून पूर्व हुई बरसात में ही पुलिया जमीन के अंदर धंस गई जिसके चलते राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय किसान यूनियन (भानू)के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने जलेसर के उप जिलाधिकारी भावना विमल से शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की इमानदारी से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार नगला सुखदेव भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का पैतृक गांव है और उनके प्रयासों के चलते ही सकरौली से नगलासुखदेव का सड़क मार्ग तैयार हुआ था।
सड़क सुरक्षा को देखते हुए जल निकासी हेतु सिचाई विभाग के माध्यम से पुलिया निर्माण कराया गया था जो सिचाई विभाग के भ्रष्टाचार की भेंट चढा दिया गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads