AMARSTAMBH

सिंधी समाज धूमधाम से मनाएगा झूलेलाल महोत्सव

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। मन्दिर प्रांगण में आगामी 30 मार्च को श्री झूले लाल जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 6 बजे श्री झूले लाल जी का अभिषेक होगा। 7 बजे श्रीझूले लाल जी की भव्य शोभा यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होगी जो कि श्री झूले लाल चौराहा, चावला चौराहा, श्रीदुर्गा मन्दिर होते हुए cti से वापसी मन्दिर प्रांगण में विराम होगी तत्पश्चात 10 बजे विशाल भंडारा प्रारम्भ होगा। सायं 6 बजे पूज्य श्री बहराणा साहिब जी की पूजा व दर्शन होगे रात्रि 8 बजे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा 10 बजे पुनः भंडारे के बाद बहराणा विसर्जन होगा। उस दिन पूरा श्री झूले लाल चौराहा, व पूरा श्री झूले लाल पार्क पूरा गोविन्द नगर श्री झूले लाल जी के भगवा रंग में रंगा होगा।
बैठक में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष) गणेश बजाज,महेश मनचंदा ,पूरन बजाज मनोज तलरेजा,सुनील अलवानी, दिनेश कटारिया, सुरेश धमीजा,अमित कटारिया, लक्ष्मण दास,बंटी सिधवानी राजकुमार मोटवानी, मुकेश कटारिया मोहन कटारिया, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया,दलीप मेघानी, संजय चुग, सुरेश कटारिया ,नरेश फुलवानी, रमेश मुर्जानी, बिलंद बजाज, सुरेश कटारिया, सुनील अलवानी मुरारी लाल चुग, मनीष वाधवानी, सुमित कटारिया,राजू बजाज, सोनिया ओचानी, रोमा डबरानी, पूनम चुग, ज्योति गेरा, शीतल गेरा आदि थे ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads