AMARSTAMBH

सिढ़पुरा में मनाई गई ज्योतिराव फुले जी की जयंती , बैठक में शिक्षा पर उनके संघर्ष पर गोष्ठी कर चर्चा हुई,

अमित कुमार, ब्यूरोचीफ

कासगंज (अमर स्तम्भ )! सिढ़पुरा / समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 11 अप्रैल को डॉ. वाहिदअली नगर अध्यक्ष के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी कासगंज के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयंती मनाई गई, जयंती समारोह पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया, कि महात्मा ज्योतिराव फुले जी सामान्ता, शिक्षा, स्वाभिमान, की लड़ाई जीवन पर्यन्त तक लड़ते रहे, उन्होंने जातिवाद का विरोध कर समाज सुधारक के अनेक काम किये, इनको शिक्षा का अग्रदूत माना जाता है, उन्होंने अनेकों स्कूल खुलवाए, समाज से पाखंड हटाने की लोगों को राह दिखाई, उन्होंने गुलामगीरी पुस्तक की रचना की !

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. वाहिद अली, मौ आरिफ, मुफीद अहमद, नाजिम बरकाती, सौरभ शाक्य, डॉ.अवनीश कुमार, धर्मेंद्र यादव, शहनवाज हुसैन, हैदर अली, हारून रजा, डॉ. अनार सिंह शाक्य, सुरेंद्र सिंह यादव प्रधान, आदित्य गुप्ता, अशोक कुमार जाटव, राजवीर सिंह पाल, दिलदार मियां, रियाज सैफी, निजाम खान सभासद, स्लैव सैफी, सलीम खान, सत्यवीर वाल्मीकि, आशीष यादव, श्यामू यादव, प्रशांत यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads