AMARSTAMBH

सिन्दूर शौर्य यात्रा – मनेन्द्रगढ़ : भारतीय सेना के जवान सिर्फ सीमा पर नहीं, हमारे हृदयों में भी रहते हैं…

एमसीबी/। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच, जिला एम सी बी (छत्तीसगढ़) द्वारा आयोजित सिन्दूर शौर्य यात्रा का आयोजन श्रीराम मंदिर प्रांगण से बड़े ही श्रद्धा, जोश और देशभक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। यात्रा का शुभारंभ श्रीराम मंदिर से हुआ, जहाँ पहले देश के वीर शहीदों को सिन्दूर अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात, नगर के मुख्य मार्गों से होकर यह यात्रा एक जनसैलाब में तब्दील हो गई। तिरंगे झंडों, पारंपरिक वेशभूषा, देशभक्ति के नारों के साथ यात्रा का दृश्य अत्यंत उत्साहवर्धक और गौरवपूर्ण था।
इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भी भाग लिया। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिन्द” के नारे पूरे नगर में गूंजते रहे। देश के वीर जवानों के सम्मान में इस यात्रा ने लोगों के मन में गर्व और कृतज्ञता की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीराम मंदिर परिसर में एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया, जहाँ वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना के जवान सिर्फ सीमा पर नहीं, हमारे हृदयों में भी रहते हैं। यह यात्रा उनके सम्मान में जन-जन के आभार की अभिव्यक्ति है। उद्देश्य सैनिकों के सम्मान में जनचेतना जगाना,युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल करना,देश की एकता और अखंडता के प्रति समाज को जागरूक करना
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच ने बताया कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के प्रति कर्तव्यबोध का सार्वजनिक प्रदर्शन है, और आगे भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।

उपकार केसरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads