महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। सीतापुर में हुये दैनिक जागरण के पत्रकार राघुवेनद की हत्या के विरोध में आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की टीम ने नेशनल अध्यक्ष एम डी शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या कर दी गई अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई जिससे कानपुर के पत्रकारो में भी बहुत रोष है, पत्रकार को एक करोड़ रुपए की धनराशि व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है। पत्रकारो को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। पत्रकारो पर उत्पीड़न हर हाल में बंद होना चाहिए। ज्ञापन से पहले पत्रकारों ने सरैया घाट, सिविल लाइंस से एक रैली निकाली गई, जिसमें पत्रकारो ने पत्रकार के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो, पत्रकार एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, पत्रकार के कलम की पाबंदी बंद करो बंद करो आदि नारे तख्तियों पर लिखे चल रहे हैं। अंत में जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से एम डी शर्मा, घरमेनद सिंह,आमिर हुसैन, ज्ञानेन्द्र कटियार,विनय प्रकाश मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।