आजमगढ़ (अमर स्तम्भ) । गत दिवस सीतापुर में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दुखद घटना पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्णं है, हम ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों के लिए इस असीम दुख को सहन करने का साहस एवं पुण्यात्मा की शांति हेतु कामना करते हैं। विवेकानंद पांडेय ने कहा कि श्री बाजपेई एक कर्मठ और साहसी पत्रकार थे और वह लगातार सच के लिए लिखा करते थे। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। साथ ही स्वर्गीय राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को पचास लाख मुआवजा सहित अन्य आर्थिक सहायता तथा परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा मृतक पत्रकार के परिवार को अविलंब आर्थिक सहायता की मांग किया है।

Post Views: 23