AMARSTAMBH

सीनियर सिटीजन के एक्सिस बैंक अकाउंट हैक कर साइबर ठगों ने खाते से निकाले 15 लाख

कल शाम मोबाइल पर विड्रॉल का मैसेज देखकर बुजुर्ग हुआ परेशान सुध बुध खोई।

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ) ।पूज्य सिन्धी पंचायत श्री झूले लाल शिव मन्दिर गोविन्द नगर के सदस्य राजकुमार कुकरेजा निवासी 126/32 (R) ब्लॉक गोविन्द नगर कानपुर का एक्सिस बैंक में अकाउंट है एक्सिस बैंक एकाउंट को हैक करके साइबर ठगों ने 1500000/ पंद्रह लाख की ठप्पे कर ली।

सिर मुड़ाते ओले पड़े

आपको बताते चले कि राजकुमार कुकरेजा की 25 मई को ही 1930000  उन्नीस लाख तीस हजार रुपए की FD mature हुई थी और शाम mobile से पैसे विड्रॉल का मैसेज देख कर बुजुर्ग राजकुमार की हालत बिगड़ गई। 15 लाख की ठगी होने के बाद 1930 पर सूचना देने के बाद क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग रहा है। पीड़ित के साथ ही उसके परिजनों का भी बुरा हाल है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads