महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। फील्ड गन फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर ओ टी एरियर को लेकर कई हफ्तों से लगातार चल रहे आंदोलन के अंतर्गत विशाल द्वार सभा की गई।इस द्वार सभा की अध्यक्षता वरुण चौधरी ने की ।
बताते चलें कि कालपी रोड पर स्थित तीन आयुध निर्माणी,जिनमें OFC,FGK,SAF की BMS/BPMS से संबद्ध यूनियनों ने वर्ष 2006 से ओ टी की गणना में हुई अनियमितता को लेकर माननीय न्यायालय कैट शाखा कोलकाता और इलाहाबाद में बाद दाखिल किया था,जिसका निर्णय पूर्ण रूप से कर्मचारियों के पक्ष मैं आया, जिसे लेकर यूनियनों ने कई पत्रों तथा अन्य फोरमों के माध्यम से अपनी अपनी निर्माणियों के कार्यकारी निदेशक महोदय को, साथ ही बारम्बार अवेल ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सी एम डी अवेल कानपुर के समक्ष रखा लेकिन रत्ती भर इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। उपरोक्त विषय पर आज के मुख्य वक्ता रहे बी पी एम एस के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री योगेन्द्र सिंह चौहान ने विश्वास दिलाया कि जब तक वर्तमान कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के एरियर का भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम अनवरत इस आंदोलन की राह पर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बी पी एम एस और बी एम एस संगठन आपको यह विश्वास दिलाता है कि जब तक ओ टी एरियर का भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम संघर्ष जारी रखेंगे, और अपना हक लेके रहेंगे। उन्होंने तहे दिल से सभी कर्मचारियों को लगातार एकजुट होने पर और इस आंदोलन को बृहद बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस मौके पर यूनियन के मंत्री संतोष मिश्रा, राजू कठेरिया, पूर्व मंत्री मोहित मिश्रा ,पीयूष शुक्ला, सुरेश अवस्थी, राजू परिहार, पीयूष परिहार, इंदर सिंह, प्रेम कोरी, चंद्रकांत तिवारी, सुमित बाजपेई ,प्रदीप सिंह, भूपेंद्र यादव, आशीष मणि, आकाश कुमार, रुद्रा ठाकुर, मुरली पाठक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

