AMARSTAMBH

सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित।

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव

(दैनिक अमर स्तंभ) पी एस टी मेमोरियल अकैडमी इंटर कॉलेज सिरवैया कालूखेड़ा में सी बी एस ई बोर्ड इंटर की परीक्षा में ध्रुर्वेंद्र प्रताप सिंह ने 95.2% अंक हासिल न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि परिजनों को भी गौरवान्वित किया। शनिवार को प्रबंधक सतीश त्रिपाठी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया।

शनिवार को कालूखेड़ा स्थित सिरवैया में पीएसटी मेमोरियल अकैडमी इंटर कालेज में सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा में धुर्वेंद्र प्रताप सिंह के अलावां द्वितीय स्थान चैताली यादव ने हांसिल किया चैताली को 89.8% अंक मिले तृतीय स्थान पर रहे पारुल यादव को 89.6% अंक मिले।इसी प्रकार हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।छात्रो, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि जब कोई छात्र परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करता है तो विद्यालय के सम्मान में चार चांद लग जाते हैं।सम्मान समारोह को त्रिपाठी के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, पूर्व केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश नारायण मिश्रा व असोहा थाना अध्यक्ष विमल कांत गोयल आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, अमरीश शुक्ला, प्रधान आनंद सिंह सहित छात्रों के तमाम अभिभावक मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ऐश्वर्या मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि छात्रों का विकाश ही उनका एकमेव लक्ष्य है। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। समापन सभी छात्रो ने आइस क्रीम खिलाकर किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads