AMARSTAMBH

सेवानिवृत्ति पर अधिकारी वंदना त्रिपाठी बाजपेई को कवियित्री सीमा त्रिपाठी ने मोमेंटो प्रदान कर किया सम्मानित

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर – अपने कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, सादगी और नेतृत्व क्षमता की मिसाल पेश करने वाली अधिकारी वंदना त्रिपाठी बाजपेई को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर कवियित्री सीमा त्रिपाठी त्रिपाठी की ओर से उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वंदना वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीमा त्रिपाठी ने कहा, वंदना त्रिपाठी बाजपेई जैसी कर्मठ और प्रेरणादायी अधिकारी को सम्मानित करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियाँ हासिल कीं और अपने कार्य के माध्यम से सभी के दिलों में विशेष स्थान बनाया वंदना की सेवानिवृत्ति पर न सिर्फ लखनऊ, बल्कि अनेक स्थानों से उन्हें शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। सभी ने उनके आगामी जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और आत्मसंतोष की कामना की। इस अवसर पर वंदना त्रिपाठी बाजपेई ने अपने उद्बोधन में सभी सहयोगियों, शुभचिंतकों और परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा, मेरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि मुझे ऐसे सहयोगी मिले जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। सेवानिवृत्ति मेरे लिए एक नई शुरुआत है, जिसमें मैं समाज और परिवार को समय देना चाहती हूं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads