AMARSTAMBH

सेवा ही संकल्प: परिंदों और राहगीरों के लिए आगे आया ‘सार्थक सेवा संस्थान

जयपुर। भीषण गर्मी में जहां इंसान और जानवर सभी तपती धूप से बेहाल हैं, वहीं सार्थक सेवा संस्थान ने अपने सेवा संकल्प को निभाते हुए इस बार भी एक बार फिर मिसाल कायम की है। संस्था की ओर से पक्षियों के लिए 350 परिंडे वितरित किए गए और पेड़ों पर बांधे गए, ताकि चिलचिलाती धूप में प्यासे पक्षियों को पानी मिल सके। संस्था के फाउंडर प्रकाश शर्मा , बिंदिया , पुष्पा वशिष्ठ , प्रमोद वशिष्ठ , मोहन शर्मा , अनीता , शालु , सुमन शर्मा समेत कई समर्पित सदस्यों और बहनों ने इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिमा नगर विस्तार, रत्न सागर, अहिंसा पार्क बरकत नगर, सुंदर नगर, विधानसभा नगर व शनि मंदिर परिसर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में परिंडे बांधने का कार्य किया गया। संस्था ने यह भी सुनिश्चित किया कि जिन-जिन स्थानों पर परिंडे लगाए गए हैं, वहां समय-समय पर पानी भरने की जिम्मेदारी संबंधित लोगों को सौंपी गई है इसी के साथ राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था हेतु जगह-जगह मटके भी रखवाए गए, जो कि मानव सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है। सार्थक सेवा संस्थान का यह प्रयास समाज को यह संदेश देता है कि यदि सभी मिलकर छोटे-छोटे प्रयास करें, तो गर्मी की मार झेल रहे निरीह प्राणियों के जीवन में राहत लाई जा सकती है। यह कार्य न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणा भी है समाज के लिए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads