AMARSTAMBH

सोशल मीडिया पर गाली देने वाले दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
जलेसर
हैयय क्षत्रिय ठठेरा समाज को सोशल मीडिया पर गाली देते हुए वीडियो वायरल करने वाले दो लोगों के विरुद्ध ठठेरा समाज ने एकत्रित होकर थाने में दी तहरीर देकर की गिरफ्तारी की मांग
पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा ने बताया कि तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एवं इंस्टाग्राम अकाउंट पर ठठेरा समाज को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुई जिसके चलते क्षत्रिय ठठेरा समाज में तीव्र रोष व्याप्त है समाज के अधिकांश को इस मामले में सोशल मीडिया पर दिख रहे दो युवकों में एक युवक का नाम प्रशांत पुत्र हरिश्चंद्र निवासी मोहल्ला महावीरगंज है दूसरे को जानते नहीं युक्त युवको द्वारा सोशल मीडिया एवं इंस्टाग्राम पर समाज को भद्दी भद्दी गालियां दी हैं दोनों युवकों के विरुद्ध धाराओं में कड़ी कार्रवाई आवश्यक है ताकि समाज में फैला रोष समाप्त होसके
रोष व्यक्त करने वालों में विनोद कुमार संजू वर्मा रवि वर्मा हरि हरी बाबू सहित सैकड़ो युवा मौजूद थे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads