
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज ( अमर स्तम्भ ) ! भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय को फूलमालाओं से भव्य रूप से सजाया गया, इसके बाद पार्टी का झंडा रोहण किया गया, मिष्ठान वितरण किया गया, कार्यालय पर कन्या भोज भी किया गया, एमएलसी व जिलाध्यक्ष ने पार्टी की नीतियों को उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया गया, भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में मनाया गया, सभी कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय पर पहुंचे, यहां उन्होंने रामनवमी के अवसर पर कन्याओं को भोज कराया, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममता शाक्य, ने निवर्तमान जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के साथ, जिलाध्यक्ष ने भाजपा का झंडा फहराया, सभी को मिष्ठान वितरत किया गया, इस दौरान एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस भव्य रूप रूप से मनाया गया है, भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरे देश में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि यूपी में 2016 की तुलना में डकैती, दुष्कर्म, अपहरण हत्या, लूट की घटना, में सबसे ज्यादा कमी हुई है, बेरोजगारी कम हुई है, वक्फ बोर्ड बिल के मामले में उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस- ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी पर निशाना सादा ! इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, गौरी शंकर शर्मा, डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डॉ. केत सिंह वर्मा, अनिल पुंडीर, सुनील, डॉ. बीडी राणा, महेंद्र सिंह राणा, राजवीर सिंह भल्ला, शिवप्रताप सिंह सोलंकी, संजय सोलंकी, सत्येंद्र कश्यप, दिनकर राव चतुर्वेदी, सुरेश माहेश्वरी, शिवकुमार भारद्वाज, केपी सिंह, रानू वर्मा, शरद गुप्ता, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, संजीव चौहान, नरेंद्र परमार, डॉ. योगेंद्र चौहान, अजय तिवारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविंद्र ब्रह्मचारी, सांत्वना पाराशर, डॉ.खूब सिंह, बृजेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, कुलदीप प्रतिहार, राजू माहेश्वरी, शांतनु चौधरी, सुशील सोलंकी, मयंक अग्रवाल, आदित्य कंकोरिया, विकास अवस्थी, पंकज सोलंकी, दुष्यंत चौहान, रंजीत ठाकुर, रणजीत प्रधान, हरि सिंह बघेल, हिमांशु उपाध्याय, अजय शर्मा, मोहित तेजधारी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे !