AMARSTAMBH

स्मार्ट मीटर में बिजली खपत की पाई पाई का रिकॉर्ड देख सकेंगे – नरेंद्र पाल सिंह

कार्यपालन अभियंता

मनेंद्रगढ़ डिविजन में 14000 स्मार्ट मीटर लग चुके हैं

एमसीबी/विद्युत पावर कंपनी द्वारा पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने का कार्य जारी है। अभी तक मनेंद्रगढ़ डिविजन में 14000 स्मार्ट मीटर लगाई जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप के माध्यम से हर आधे घंटे की खपत का रिकॉर्ड मिलने लगा है विद्युत कंपनी का दावा है कि स्मार्ट मीटर में बिजली खपत की पाई पाई का रिकॉर्ड उपभोक्ता देख सकेंगे और बिजली बिल को लेकर शिकायतें भी दूर होगी।कंपनी ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और सटीक बिलिंग व ऊर्जा दक्षता में सुधार होगा। स्मार्ट मीटर लगाने का काम समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कंपनी की टीमें लगातार कार्य में जुटी हुई है।

कोई शुल्क नहीं ले रहे
पावर कंपनी ने बताया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। एम.सी.बी. जिले में मीटर लगाने का कार्य जीनस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जिनके कर्मचारी यूनिफॉर्म एवं विद्युत विभाग के अधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित आई कार्ड के साथ कार्यालय समय में मीटर लगाने का कार्य करते हैं किसी भी उपभोक्ता को इन कर्मचारियों से कोई भी शिकायत हो तो संबंधित जोन या वितरण केंद्र के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदे
•बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त
•सही रीडिंग एवं सही बिलिंग। बिजली कार्यालय के चक्कर से छुटकारा
•स्मार्ट मीटर में सूचना की पारदर्शिता
•उपभोक्ताओं को खपत का पूरा विवरण
•हर 30 मिनट की खपत की जानकारी फोन पर
•उपभोक्ता के वोल्टेज एवं आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना
•भविष्य में सोलर रूफटॉप कनेक्शन लेने पर नए मीटर मॉडेम खरीदने की आवश्यकता नहीं ।

उपकार केसरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads