कानपुर (अमर स्तम्भ)। रविवार को पूर्व सह क्षेत्र संघचालक (पूर्वी उत्तर प्रदेश) स्मृति शेष रामकुमार वर्मा जी की पुण्य आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बी एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन में किया गया इस अवसर प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी ने उन्हें अत्यन्त दृढ़ निश्चय अपने निर्णय के प्रति समर्पित व्यक्ति बताया,प्रान्त प्रचारक ने कहा रामकुमार जी ने हमेशा संघ के तरूणी करण पर जोर दिया संघ के अनुकूल जीवन जीया ,प्रांत संघचालक भवानी जी उन्हें कार्य पद्धति पालन करने वाला सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेवक बताया दूसरे स्वंयसेवको को हमेशा कार्य पद्धति का पालन करने पर जोर दिन, विभाग संघचालक जी उन्हे एक अत्यन्त अनुशासित और दूसरे स्वंय सेवकों से अनुशासन का पालन रखने की अपेक्षा रखने वाला सर्वश्रेष्ठ स्वंय सेवक बताया ।विश्व हिन्दू परिषद से प्रकाश शर्माजी ने कहा की संघ का कार्य सजग रहकर कैसे करते है। इसका उदाहरण रामकुमार वर्मा जी का जीवन है । कार्यक्रम का संचालन गौरांग जी ने किया । इस अवसर प्रान्त प्रचारक रामजी माननीय संघचालक भवानी विभाग संघचालक श्याम बाबू , विवेक सचान, विभाग कार्यवाह – साहब लाला, अंकुर , ओकार, विभाग प्रचारक बैरिस्टर आशीष प्रताप, समाजसेविका नीतू सिंह, राधेश्याम उपस्थित रहे।