महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। शुक्रवार दिनांक 07/03/2025 को आर्मापुर पी. जी. कालेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा योग क्रिया से प्रारम्भ हुई। इसके उपरान्त शाहपुर पनकी गांव में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों एवं नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से पूरे क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया। उक्त कार्य में ग्रामवासियों ने पूर्ण सहयोग दिया तथा सराहना की तथा सफाई हेतु शपथ ली। मध्यान्ह भोजन के उपरान्त बौद्धिक सत्र में प्रेम प्रताप पाल असि. प्रोफेसर, राजनीति विभाग ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा स्वच्छता से होने वाल लाभ के बारे में बताया। राष्ट्रगान के बाद तृतीय दिवस के शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने किया। इसमें प्रमुख छात्र के रूप में आदित्य गुप्ता मौजूद रहे।
