AMARSTAMBH

स्वच्छता से नाता जोड़ो, गंदगी को पीछे छोड़ो–ढालेश्वरी अनंत

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत हथबंध जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है चाहे वह प्रस्ताव हो, पंचायत बैठक का हो,आए, व्यय,स्वच्छता, पंचायत के सचिव जैसे कई बातों को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हथबंध सरपंच ढालेश्वरी अनंत ने खास बातचीत करते हुए बताया कि हमारे ग्राम हथबंध में 17 वार्ड है और हर वार्ड की अलग-अलग पहचान है हमारे यहां मछली मार्केट, स्कूल का मैदान, दुर्गा मंच जैसे जगह पर हमने लगातार साफ-साफ अभियान की ओर ध्यान भी चलाया है और अभी बीच में लगातार गंदगी की माहौल बना जिस पर हमने इस पर ध्यान आकर्षित कर संज्ञान में लेते हुए साफ सफाई करवाएं और अभी भी साफ-सफाई अभियान जारी है हम लोगों से अपील करते हैं कि वह घरों से निकलने वाले कचरे को एक जगह ही डस्टबिन में, कूड़ेदान में या फिर एक जगह गड्ढे बनाकर डाल के रखे जिससे कि वह कचरा बाहर फैले नहीं जिससे की गंदगी और बदबू भी वातावरण में ना हो।हम चाहते हैं कि स्वच्छ हथबंध मिशन अभियान में पूरे लोग जागरुक रहे पूरे गांव के लोग हमें भी साथ दे स्वच्छ रहे,सजग रहे,सुरक्षित रहे ग्राम पंचायत हथबंध में लगातार विकास के लिए कार्य हुए हैं हो भी रहे हैं और कई सारे काम मिला है जिसे करना भी है निश्चित तौर पर हम हथबंध को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में देखते हैं और इसको उसी अनुरूप में ढालने के लिए प्रयास कर रहे हैं लगातार बैठक के लिए भी चर्चा हो रही है हम अभी सिर्फ ग्राम पंचायत के सचिव के लिए परेशान है क्योंकि जो पहले सचिव थे उनका तबादला हो चुका है और अभी जो नवनियुक्त सचिव है वहां अपने विचार में हथबंध को नहीं समझ पा रहे है,तो यथा और व्यथा दोनों की बातें हमारे पास है इसलिए हम अभी पंचायत पर जो चाहे वह कर नहीं पा रहे हैं और कुछ लोकापवाद भी इसी वजह से हो रहा है मगर हमने यह ठाना है कि ग्राम पंचायत हथबंध को एक अच्छे पंचायत की दृष्टिकोण में लाकर दिखाएंगे।सरपंच ढलेश्वरी अनंतन कहा कि स्वच्छता की ओर बढ़ो, बीमारी से दूर रहो। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत। स्वच्छता से नाता जोड़ो, गंदगी को पीछे छोड़ो। आओ मिलकर देश सजाएं, गंदगी को दूर भगाएं। क्योंकि आज गांव-गांव से शहर शहर से बड़ा नगर नगर से महानगर और ऐसे बढ़ते बढ़ते हम गांव –वि.खंड.–जिला–राज्य–देश को स्वच्छ देश में तब्दील करेंगें।स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति के लिए उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखना ज़रूरी है, चाहे वो उनका घर हो, उनकी वर्कप्लेस हो या समुदाय हो। एक साफ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक आराम भी प्रदान करता है।यह हमारी धरती माता और प्रकृति को बचाने के बारे में है जो हमारी गैर-पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों के कारण दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। आइए अपने ग्राम पंचायत हथबंध को साफ करने और भारत को एक स्वच्छ और रोग मुक्त गांव बनाने का संकल्प लें क्योंकि “स्वच्छ हथबंध सशक्त हथबंध”। स्वच्छ हथबंध मिशन के प्रमुख उद्देश्य–भारत में खुले में शौच की प्रवृत्ति की पूर्ण समाप्ति। (2) अस्वास्थ्यकर शौचालयों को नहाने वाले शौचालयों में परिवर्तित करना। (3) हाथों से मल-सफाई व्यवस्था को जड़ से समाप्त करना होगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads