AMARSTAMBH

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर पालिका परिषद गौरीगंज में कार्यशाला का किया गया आयोजन।

संजय यादव

ब्यूरो अमर अस्तम्भ

अमेठी। आज नगर पालिका परिषद गौरीगंज में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर पालिका परिषद गौरीगंज की अधिशासी अधिकारी गुंजन गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद गौरीगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए टीम वर्क और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका का लक्ष्य न केवल स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है बल्कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना भी है। जनपद अमेठी के डीपीएम सूर्य प्रताप ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए कचरे के प्रकार एवं विभिन्न प्रकार के डस्टबिनों के महत्व को भी रेखांकित किया। कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी रूप से निभाने की प्रतिबद्धता जताई। नगर पालिका परिषद गौरीगंज ने इस कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने की पहल की जिससे नगर को एक स्वच्छ स्वस्थ और हरित शहर बनाया जा सके। इस हेतु कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads