मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव (दैनिक अमर स्तंभ) लोक अदालत के जनक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शिवदयाल चौरसिया जी के स्मृति द्वार का लोकार्पण सदर विधायक पंकज गुप्ता व भारतीय चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया व जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी व सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।


गदनखेड़ा बाइपास रायबरेली मार्ग पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपनी विधायक निधि से बनवाए गए लोक अदालत के जनक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व० शिवदयाल चौरसिया जी का स्मृति द्वार लोकार्पण फीता काटकर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व० शिवदयाल चौरसिया केवल चौरसिया समाज के महापुरुष नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के महापुरुष हैं। उन्होंने शोषित वंचित तबके को निःशुल्क न्याय दिलाने के लिए लोक अदालत के गठन में अहम भूमिका निभाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया ने कहा कि समाज की महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने भी सदर विधायक जी को धन्यवाद प्रेषित कर सम्मानित किया। चंदौली की धरती से पधारे प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ चौरसिया ने कहा कि उन्नाव की जिला इकाई के प्रयास से विधायक जी ने हमारे महापुरुष का स्मारक द्वार बनाकर उपकार किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने भी चौरसिया समाज को बधाई दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने कहा कि चौरसिया महासभा लगातार समाज को एकजुट करके सामाजिक कार्य में योगदान कर रही हैं। स्व० शिवदयाल चौरसिया के पोते दीपक चौरसिया ने कहा कि हमारे परिवार के मुखिया और लोक अदालत के जनक का स्मृति द्वार हमारी पहचान है। भाजपा नेता अवनीश गुप्ता ने भी भारतीय चौरसिया महासभा को बधाई दी। कार्यक्रम के शुभारंभ में कुल गुरु चौऋषि महाराज, स्व० शिवदयाल चौरसिया, शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु शिवमंगल सिंह सुमन, स्व० प्रेम नारायण चौरसिया, स्व० राम रानी देवी चौरसिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष चौरसिया शिवम चौऋषि ने किया और उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्यामू चौरसिया, दिलीप चौरसिया, दिनेश चौरसिया, आर्यन चौरसिया, अमन चौरसिया, विजय उर्फ बउवा चौरसिया, लवकुश चौरसिया, आशीष चौरसिया, डॉ० आर० के० चौरसिया, एडवोकेट राजकुमार चौरसिया, रमेश चौरसिया, संतराम चौरसिया, नरेंद्र चौरसिया, श्रवण चौरसिया, बैजनाथ चौरसिया, सुनील चौरसिया, बबलू चौरसिया, अनुपम चौरसिया, हरिप्रसाद चौरसिया, विपिन चौरसिया, अवधेश यादव, गौरव शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।