AMARSTAMBH

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में हृदय रोग की जानकारी देकर किया नागरिकों को जागरूक

जयपुर, मालवीय नगर।
मालवीय नगर विकास महासमिति के तत्वावधान में ईटरनल हॉस्पिटल के सहयोग से हृदय रोग निदान हेतु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नागरिकों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति सजग करने और समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में ईटरनल हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने हृदयाघात (हार्ट अटैक) के कारणों, लक्षणों एवं उससे जुड़ी प्रमुख बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज़, कोलेस्ट्रॉल आदि के हृदय पर होने वाले घातक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्क्रीन प्रजेंटेशन के माध्यम से इन बीमारियों से बचाव के उपायों, नियमित जांच, संतुलित आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन को आवश्यक बताया। शिविर का उद्देश्य आमजन को हृदय रोगों से होने वाले खतरों के प्रति समय रहते जागरूक करना और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।महासमिति अध्यक्ष आर. बी. अग्रवाल ने डॉक्टर एवं सहयोगी मेडिकल स्टाफ का माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम में महासमिति सचिव मुरारीलाल गर्ग, लक्ष्मीनारायण कुमावत, जुगल किशोर, सुरेन्द्र कुमार बिंदल, सुधीर गुप्ता, देवेन्द्र खन्ना, उमा गौतम, शैली गुप्ता, हरिमोहन माली सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। महासमिति की ओर से भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी आयोजन किए जाने की बात कही गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads